जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती-2022 के (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4491 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 770) कुल 5261 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 03 मार्च 2024 को किया गया था।
उक्त पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियों पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है, जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा।
इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे।