





बीकानेर Abhayindia.com जयपुर में 2 से 4 सितंबर को आयोजित हुई “खेल कराते लीग-2022” में बीकानेर की “मेहाई मार्शल आर्ट एकेडमी” के 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक मीनाक्षी सिंह चौहान ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा। जिसमें काता प्रतियोगिता में केशव शर्मा व हर्षित शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रशिक्षक मीनाक्षी सिंह चौहान ने बताया कि वहीं, दूसरी ओर हुई कुमिते प्रतियोगिता में झनक सोनी, गुंजन भाटी, संकेत पंवार ने रजत पदक तथा अन्य खिलाड़ियों केशव शर्मा, हर्षित शर्मा, निकिता पडिहार, नेहा चौधरी, पायल कंवर, सपना कुमारी, योगिता कंवर, पूनम, योगिता चौहान, माही चौहान, दीक्षिता पाराशर, प्रियंका मेघवाल, कनिका स्वामी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों के बीकानेर वापसी पर जिला ताइक्वांडो संघ सचिव कार्तिक गुप्ता व संघ सदस्य अनूप चतुर्वेदी, नीलेश मीणा, भारत गांधी, भोजराज पंवार, निशा सोनी, कोमल शर्मा, दिनेश शर्मा, हेमन्त शर्मा ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और सराहनीय प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।





