बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टिट्यूट द्वारा वर्ष 2024 में नीट यू.जी. प्रवेश परीक्षा और जेईई में चयनित विद्यार्थियों का पारितोषिक वितरण, उनकी फैमिली का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ज्ञानोत्सव यानि वार्षिकोत्सव होटल भैरव निवास में कल आयोजित हुआ। सबसे पहले चयनित विद्यार्थियों का स्वागत ढोल नगाड़ों सहित तिलक एवं माल्यापर्ण द्वारा मैनेजमेंट टीम के वरिष्ठ सदस्य विमला सहारण और राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सिंथेसिस संरक्षक रेंवतमल बजाज, श्याम सुन्दर सुथार, नंदा देवी, प्रशांत गोस्वामी, पूर्णिमा गोस्वामी, एकता गोस्वामी और सिंथेसिस अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी द्वारा माँ सरस्वती और गणेश भगवान को दीप प्रज्वलित एवं वंदना करके शुरू किया गया।
ज्ञानोत्सव के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, विशिष्ट अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद और लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के पूज्य स्वामी विमर्शानंद गिरी ने शिरकत की थी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सिंथेसिस ने अपनी परंपरा के अनुसार बुके की जगह बुक देकर किया। विधायक व्यास ने विद्यार्थियों की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया कि आप एक अच्छे डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करें तथा आज कि युवा पीढ़ी में नशे व जुए के बढ़ते हुए व्यसन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए समाज को इन बुराईयों से मुक्त करने का संकल्प दिलवाया। स्वामी ने विधार्थियो को युवा एवं विवेकानंद का मतलब समझाया।
सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान सबसे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के योगदान को बताते हुए शब्द श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सुशीला केशव सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. के.डी शर्मा जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बजाज ने इंस्टीट्यूट की विभिन्न स्कोलरशिप और सामाजिक सरोकारों के बारे में प्रकाश डाला।
अकादमिक निदेशक डॉ. गोस्वामी ने बताया की इस वर्ष 140 से अधिक विद्यार्थी नीट और जेईई में चयनित हुए हैं। साथ ही गोस्वामी ने संस्थान की विशिष्ट कार्यशैली की जानकारी दी तथा मेंटर्स टीम का ओडियो विजुअल के माध्यम से विशिष्ट प्रकार से परिचय करवाया। यह विशेष विजुअल इंस्टिट्यूट के कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के मोहित किराडू ने तैयार किया था।
इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने विभिन्न फेज में विद्यार्थियों को पुरस्कार देते समय उनकी संक्षिप्त जानकारी सभागार में उपस्थित सभी लोगों के साथ अपनी विशिष्ट शैली में साझा की। ज्ञानोत्सव के दौरान चयनित सिंथेसियन की मदर को माल्यापर्ण, फादर को प्राउड पैरेन्ट अपर्णा एवं विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह एवं सप्राइज गिफ्ट दिया गया। एक अन्य फेज के दौरान गोस्वामी परिवार ने डीजीएसएस छात्रवृत्ति के 10 वर्ष पूर्ण होने पर इसे प्राप्त करके चयनित हुए विद्यार्थियो का विशेष सम्मान किया। इस दौरान लोकेश गोस्वामी और असीम गोस्वामी ने इस छात्रवृत्ति पर विशेष प्रकाश डाला।
ज्ञानोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा गणेश-सरस्वती वंदना, शिव तांडव, पंजाबी मैशअप, थीम डांस, गायन और अन्य बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भावना गोस्वामी के मार्गदर्शन में दी गई। नीट यूजी में 710 नंबर लाने हेतु प्रांजली जैन, 706 हेतु नोखा के रोहित बिश्नोई, 705 हेतु तनुश्री बिठ्ठू, 700 नंबर हेतु गौतम तँवर और भूमिका बजाज को एक-एक लाख रूपए का विशेष पुरस्कार तथा जेईई एडवांस में उच्च रैंक लाने पर जयंत नागल को 11 हजार रुपए का चैक एवं नीट में 690 से अधिक नंबर लाने पर अमित कूकणा, हिमांशु शर्मा, हितेश सिंह राजपुरोहित, कान्हा शर्मा व मानसी चौधरी को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुण्डवा के भट्टड़ परिवार ने सिंथेसिस निदेशकों का विशेष सम्मान किया। प्रांजलि के पिता डॉ. सुनील जैन और आर्यन बिश्नोई के पिता डॉ. हरफूल सिंह बिश्नोई ने विशेष उद्बोधन के दौरान सिंथेसिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थी और उनके परिवार के लिए डिनर का आयोजन भी रखा गया। ज्ञानोत्सव के इस कार्यक्रम में लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भाग लेकर मनोरंजन के साथ मोटिवेशन भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा, हेमन्त तँवर और अशोक रंगा ने किया।