Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में बसों के अवैध ठहराव पर कलक्‍टर सख्‍त, अब कैमरे रखेंगे...

बीकानेर में बसों के अवैध ठहराव पर कलक्‍टर सख्‍त, अब कैमरे रखेंगे नजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में बस ठहराव को लेकर चिन्हित किए गए स्थलों पर तय समय से अधिक समय तक बस रूकती है तो उसका चालान किया जाएगा। चालान को लेकर बस स्टॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिनकी प्रभावी मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से की जाएगी। तय बस स्टॉप के अलावा शहर में अवैध रूप से चल रहे पिकअप और ड्रॉप पॉइंट को भी हटाया जाएगा। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से रानी बाजार तक स्पीड लिमिट 30 किमी/घंटा के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। हाइवे पर खड़े ट्रकों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट बसों के बाहर दर सूची लगाई जाएगी।

ये निर्णय जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में लिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में बस ठहराव को लेकर चिन्हित किए गए बस स्टॉप पर बसें लंबे समय तक खड़ी रहती है। 5 मिनट से ज्यादा समय तक खड़ी रहने वाली बसों का सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखते हुए चालान किए जाएं। साथ ही कहा कि म्यूजियम चौराहे के आसपास सरकारी आवास के बाहर बसों का अवैध ठहराव रहता है इसे पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रोकें। जिला कलेक्टर ने म्यूजियम चौराहे पर डेयरी बूथ को आगामी 7 दिन में हटाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी बस स्टॉप पर शैल्टर और सीसीटीवी कैमरा जल्द लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने आईरेड पर 12 केस संबंधित थानाधिकारियों द्वारा अपडेट नहीं करने को गंभीर मानते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को डीओ लेटर लिखने और थानाधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट कम करने को लेकर किए गए प्रयासों को लेकर पत्र लिखने के निर्देश दिए। डीटीओ नोखा के बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस देने के भी जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए। करणीसर फाटक समेत हाइवे पर खड़ें ट्रकों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अभियान चलाने और गाड़ी जब्ती की कार्रवाई के निर्देश दिए। हाइवे पर यातायात नियमों की पालना को लेकर जिला कलेक्टर ने जिले के टोल प्लाजा पर दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रेंडमली चेकिंग करने के निर्देश दिए। यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों को रोककर 15 मिनट की यातायात जागरूकता फिल्म दिखाई जाएगी।

हाइवे पर वाहन चालकों की आंखों की जांच को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए शिविर में जिन ड्राइवरों की आंखें कमजोर पाई गई। उनकी मॉनिटरिंग को लेकर संबंधित ड्राइवर का वाहन नंबर नोट करते हुए दुबारा जिले में प्रवेश पर चश्मा नहीं लगा होने पर ट्रक को रोककर ड्राइवर को पहले चश्मा बनवा कर लाने के बाद ही ट्रक ले जाने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने यूआईटी के अधिकारियों को उनकी जमीन पर लगे अवैध हॉर्डिंग हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यूआईटी की जमीन पर कहीं कब्जा हुआ तो संबंधित जेईएन इसके लिए जिम्मेदार होगा। भामटसर टोल प्लाजा पर टॉयलेट में बिजली, पानी कनेक्शन नहीं होने समेत बदतर स्थिति को लेकर इसे जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। यूआईटी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में बस ठहराव को लेकर चिन्हित किए गए स्थानों पर गुरूवार को बस स्टॉप के साइन बोर्ड लगा दिए जाएंगे। बैठक में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

गुरुवार को आयोजित होगा जागरूकता शिविर

बीकानेर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सहयोग से 14 दिसम्बर गुरुवार को अनुजा निगम कार्यालय में जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। परियोजना प्रबंधक एलडी पंवार ने बताया कि उरमूल सर्किल के पास पुराना डीआरडीओ भवन, अनुजा निगम कार्यालय में प्रातः 10.15 बजे से सायं 06 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर की अध्यक्षता प्रबन्ध निदेशक , राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नई दिल्ली द्वारा की जाएगी। इस जागरूकता कैम्प में सफाई कर्मचारियों (कूड़ा बीनने वाले सहित) स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों को रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने हेतु वर्ष 2023-24 हेतु ऋण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन भरवाया जावेगा।

ऋण लेने की पात्रता : परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं है। ऋण आवेदन पत्र हेतु जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय स्व-घोषणा पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र आदि साथ लाने होंगे। ऋण की विभिन्न योजनाएं इसके तहत लघु ऋण योजना 1 लाख, लघु व्यवसाय शहरी 1 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण 50 लाख, ऑटो रिक्शा 3 लाख, जीप टैक्सी 10 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली 7 लाख आदि योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular