







बीकानेर abhayindia.com स्वास्थ्य विभाग ने बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा का तबादला हनुमानगढ़ कर दिया है। मीणा के स्थान पर सुकुमार कश्यप को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मीणा को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में लगाया गया है। बीते कई दिनों से तबादले को लेकर चर्चा चल रही थी।

कोरोना काल में रहे मुस्तैद..
गौरतलब है कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में डॉ.बीएल मीणा पूरी तरह से मुस्तैद रहे। बीकानेर शहर में दो अप्रैल को पहला कोरोना रोगी रिपोर्ट हुआ, तब से लेकर अब उनतक पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया।
कोरोना काल में मीणा की कार्यशैली से शहर के वाशिंदें भी वाकिपु है। बात चाहे रोगियों को कोविड सेन्टरों तक ले जाने की हो, या रोगियों की सूची चिन्हित करनी हो, या फिर उनके घर तक टीम भेजने की हो, सीएमएचओ डॉ.मीणा ने अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वाह किया। उनके स्थान पर नए आए सीएमएचओ कश्यप वर्तमान में नागौर में नियुक्त थे।
।



