Wednesday, March 19, 2025
Hometrendingसीएमएचओ डॉ. अबरार ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, एम्बुलेंस मिली नदारद, रिकार्ड...

सीएमएचओ डॉ. अबरार ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, एम्बुलेंस मिली नदारद, रिकार्ड भी अधूरा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर, पीएचसी नौरंगदेसर व गुसाइंसर अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। गजनेर अस्पताल में 108 एम्बुलेंस बिना सूचना नदारद मिली। काफी समय टालमटोल के बाद वाहन चालक एम्बुलेंस लेकर अस्पताल पहुंचा तो उसमें ईएमटी नर्सिंग कर्मचारी नहीं था। साथ ही एंबुलेंस की लॉग बुक व अन्य रिकॉर्ड अधूरे पाए गए।

डॉ अबरार ने सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके इएमआरआई के नाम नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ दुर्गावती टाक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। डॉ अबरार ने गुसाईसर व नौरंगदेसर अस्पताल में एमसीएनएन सत्र भी देखा। गुसाईंसर में कंप्यूटर ऑपरेटर बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया जिसे नोटिस जारी किया गया है।

ड्यू लिस्ट अनुसार हो शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण : डॉ गुप्ता

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सेरूणा, पूनरासर व गुसाइंसर अस्पतालों में चल रहे एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण किया। यहां टीकाकरण के साथ कोल्ड चैन का भी निरीक्षण कर तापमान का रिकार्ड संधारित रखने व वैक्सीन के प्रोटोकॉल अनुसार स्टोर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सही ड्यू लिस्ट बनाने तथा शत प्रतिशत बच्चों को ड्यू लिस्ट अनुसार टीकाकरण हेतु बुलाने के निर्देश दिए। किशोर-किशोरियों को लगने वाले टीडी वैक्सीन को प्राथमिकता से लगाने तथा रोटासिल वैक्सीन हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश भी डॉ गुप्ता ने दिए। उन्होंने पहले 12 सप्ताह में एएनसी पंजीकरण करवाने तथा प्रत्येक गर्भवती की कम से कम 4 गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनीत पुरोहित व तुषार पंवार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular