जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन वे यहां न तो भाषण दे सकेंगे और ना ही किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इन्हीं शर्तों पर उन्हें राजस्थान में दौरा करने और सरकार का मेहमान बनने की अनुमति दी है।
सीएम योगी 2 और 3 नवम्बर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे यहां जालौर और बीकानेर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इन कार्यक्रमों का आयोजन नाथ संप्रदाय की ओर से किया जा रहा है। यात्रा के लिए योगी ने निजी सचिव के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग से पूछा था कि क्या चुनावी आचार संहिता के दौरान वे राजस्थान सरकार के मेहमान बन सकते हैं और सरकारी वाहन काम में ले सकते हैं। इस पर निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा।
आयोग ने इस शर्त पर योगी को राजस्थान आने की मंजूरी दी है कि वे जालौर और बीकानेर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग तो ले सकते हैं, लेकिन किसी राजनीतिक दल के पक्ष में भाषण नहीं दे सकते। इन्हीं शर्तों पर वे सरकारी वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं। यानि की योगी केवल नाथ संप्रदाय को लेकर ही अपनी बात कह सकते हैं।
योगी का यह है कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ 2 नवम्बर को जालौर स्थित जलंधरनाथ पीठाधीश्वर सिरै मंदिर में भगवान श्री गुरु गोरखनाथजी महाराज के नवीनतम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तथा माता कौशल्यादेवी धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। अगले दिन 3 नवम्बर को बीकानेर स्थित विवेकनाथजी की बगीची में श्री गुरु विवेक संस्थान श्रीनवलेश्वर मठ में मूर्तियों का अनावरण करेंगे और संस्थान की ओर से लिखित और प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करेंगे।
बीकानेर पश्चिम सीट : …तो पहली सूची में नहीं आएगा प्रत्याशियों का नाम!