Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरसीएम बोली- लूनकरणसर में यह जोश देखकर उतर गई थकान...

सीएम बोली- लूनकरणसर में यह जोश देखकर उतर गई थकान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर संभाग में गुरुवार को राजस्थान गौरव यात्रा के तहत तीन जगहों पर आम सभाएं की। इस दौरान राजे ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे जमकर कोसा। कोलायत के आरडी 860, पूगल में आमसभा के बाद सीएम राजे शाम करीब सवा पांच बजे लूनकरणसर पहुंची।

यहां आम सभा में उमड़ी भीड़ से खुश नजर आई सीएम राजे ने कहा कि सब जगह घूमने के बाद आज लूनकरणसर में सभा में आए आप लोगों के प्यार को देखकर सारी थकान उतर गई है। इस दौरान उन्होंने जैसे ही पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे सुमित गोदारा का नाम लिया तो पंडाल से तालियां बजने लगी। सीएम ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद सहित अन्य स्थानीय नेताओं के नाम भी लिए।

सभा में मुख्यमंत्री राजे ने लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में कराए गए विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि सरकार ने यहां विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। राजे ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सरकार ने जो कार्य किए हैं, वे मिसाल बने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार हजारों करोड़ रुपए का कर्जा छोड़ कर गई थी। हमने प्रदेश को बीमारू हालत से निकाल कर उसे ठीक किया है। विकास कार्य के लिए हमने कभी धन की कमी नहीं आने दी।

पूगल में जुटी भीड़ से सीएम गद्द्द्, विपक्ष पर जमकर बरसी

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के तहत गुरुवार को मुकाम धाम, कोलायत के आरडी 860 के बाद पूगल में आम सभा को संबोधित किया। इस मौके पर सभा में जुटी भारी भीड़ को देखकर सीएम वसुंधरा राजे गद्गद् हो गई। मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने सभा में आए लोगों का अभिवादन और आभार भी जताया।

सभा में सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा को मिल रहे जन समर्थन को देख कर विपक्षी दल कांग्रेस बौखला गया है। वो हमारे पर गलत आरोप लगा रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें माकूल जवाब दे रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पचास सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। हमारे प्रयासों से लोगों को घर-घर बिजली मिली है। मार्च 2019 तक प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जहां बिजली न हो।

सीएम ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली विकास से जुड़े कार्यों को गिनाते हुए कहा कि यहां पिछले पांच साल में सोलह जीएसएस खड़े कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खातेदारी का काम भी पिछले कई वर्षों से लंबित चल रहा था, यह काम भी हमने ही पूरा किया है। खातेदार अब अपने कई कार्य ऑनलाइन सुविधा के तहत करवा सकते हैं। किसानों को खातेदारी देने का काम किया, ये पहले कर सकते थे, लेकिन नहीं किया, हमने यह काम पूरा किया। पांच हजार लोगों को उपनिवेशन से खातेदारी दी। जो पेंउिग थे। वो झांसा देने में नंबर एक है।

संसदीय सचिव से भरवाई ‘हां’

सीएम वसुंधरा राजे ने पूगल में सभा को संबोधित करते हुए खाजूवाला क्षेत्र में किए गए विकास कार्य एक-एक करके गिनवाए। इस दौरान उन्होंने मंच पर बैठे संसदीय सचिव एवं खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल से हां भी भरवाई। उन्होंने डॉ. विश्वनाथ से पूछा कि 2013 में कितने स्कूल थे, और अब कितने स्कूल हैं।

सीएम ने गिनाए सरकार के काम, कोलायत में बनेगा कॉलेज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के तहत गुरुवार को यहां कोलायत विधानसभा क्षेत्र के आरडी 860 में आम सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य गिनाए। इस दौरान उन्होंने कोलायत में कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया।

इससे पहले सीएम वसुंधरा राजे का आरडी 860 पहुंचने पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है कि हमारे राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। वो यह भूल गई है दिल्ली में जब निर्भया कांड हुआ तो उनके पूर्व पीएम और उनकी पार्टी अध्यक्ष एक शब्द भी नहीं बोले थे। इसके विपरीत हमने महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विधेयक पास कराया है। अब तक तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।

सीएम ने अपने भाषण में महिला शिक्षा, भामाशाह योजना सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी। कोलायत में हुए विकास कार्य गिनाते हुए सीएम ने कहा कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रयासों से कोलायत क्षेत्र के लंबित कार्य हमने पूरे कराए है। यहां पानी, जिप्सम और सड़क के कार्यों के लिए हमने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। गजनेर में औद्योगिक क्षेत्र की बात करते हुए सीएम ने बताया कि इस क्षेत्र को तीन जोन सिरेमिक, मिनरल्स और वूलन मेें बांटा जाएगा।

इसलिए चढ़ पाए मंच पर

आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि यहां मंच पर मैं, देवीसिंह भाटी आदि इसलिए बैठ पाए है, क्योंकि हमने काम करवाए है। काम किए बिना मंच पर चढ़ नहीं पाती। राजस्थान गौरव यात्रा की सफलता बयां करते हुए कहा कि यात्रा में लोगों का प्यार इसलिए मिल रहा है क्योंकि हमने काम कराए है।

पूगल में जुटी भीड़ से सीएम गद्-गद्, विपक्ष पर जमकर बरसी

सीएम ने गिनाए सरकार के काम, कोलायत में बनेगा कॉलेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular