Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरपूगल में जुटी भीड़ से सीएम गद्-गद्, विपक्ष पर जमकर बरसी

पूगल में जुटी भीड़ से सीएम गद्-गद्, विपक्ष पर जमकर बरसी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के तहत गुरुवार को मुकाम धाम, कोलायत के आरडी 860 के बाद पूगल में आम सभा को संबोधित किया। इस मौके पर सभा में जुटी भारी भीड़ को देखकर सीएम वसुंधरा राजे गद्-गद् हो गई। मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने सभा में आए लोगों का अभिवादन और आभार भी जताया।

सभा में सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा को मिल रहे जन समर्थन को देख कर विपक्षी दल कांग्रेस बौखला गया है। वो हमारे पर गलत आरोप लगा रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें माकूल जवाब दे रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पचास सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। हमारे प्रयासों से लोगों को घर-घर बिजली मिली है। मार्च 2019 तक प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जहां बिजली न हो।

सीएम ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली विकास से जुड़े कार्यों को गिनाते हुए कहा कि यहां पिछले पांच साल में सोलह जीएसएस खड़े कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खातेदारी का काम भी पिछले कई वर्षों से लंबित चल रहा था, यह काम भी हमने ही पूरा किया है। खातेदार अब अपने कई कार्य ऑनलाइन सुविधा के तहत करवा सकते हैं।

संसदीय सचिव से भरवाई ‘हां’

सीएम वसुंधरा राजे ने पूगल में सभा को संबोधित करते हुए खाजूवाला क्षेत्र में किए गए विकास कार्य एक-एक करके गिनवाए। इस दौरान उन्होंने मंच पर बैठे संसदीय सचिव एवं खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल से हां भी भरवाई। उन्होंने डॉ. विश्वनाथ से पूछा कि 2013 में कितने स्कूल थे, और अब कितने स्कूल हैं।

सीएम ने गिनाए सरकार के काम, कोलायत में बनेगा कॉलेज

सीएम की जमकर तारीफ करते पूर्व मंत्री भाटी बोले- मैं तो पूरा प्रदेश संभालूंगा

बीकानेर में ‘राजे का रथ’, मुकाम से रवाना, आरडी 860 में होगी सभा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular