








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ को नसीहत देते हुए कहा है कि वे अपनी भाषा पर कन्ट्रोल रखें। उन्होंने आगे कहा कि कोई मंत्री पद रहा हुआ व्यक्ति और सांसद यदि हल्की भाषा का प्रयोग करेगा तो जनता को क्या प्रेरणा मिलेगी।
गहलोत शुक्रवार को पीसीसी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पाजंलि देने आए थे। इस दौरान प्रेस से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि बिना इश्यू के इश्यू बनाकर दबाव बनाना अच्छी परंपरा नहीं है। उन्होंने से अपील की कि वे राजस्थान और नागौर को बख्शों, और जो इंसान मर गया है उसके घर जाओ, वो बेकसूर था। गहलोत ने आरोप लगाया कि बेनीवाल को इन लोगों की चिंता नहीं है और वे लोगों को भडकाने का काम कर रहे है।

भामाशाह में करप्शन….
सीएम गहलोत ने भामाशाह योजना को मर्ज करने से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर कहा कि इसमें करप्शन था। लोगों ने भयंकर धांधली कर रखी थी और अनावश्यक पैसा जा रहा था। इस योजना के किसी भी बेनिफिसीयरी को नुकसान नही होगा। इसमें आयुष्मान भारत योजना को भी मिला देंगे। इसका नाम आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू कर रहे है।

एबीवीपी थर्ड आई….
सीएम गहलोत ने हाल में आए छात्रसंघ चुनावों के नतीजों पर कहा कि कई जगह एबीवीपी थर्ड आई। वे तो अपने आपको भारत में तीस मारखा कहते है, जबकि हम तो पिछले परिणाम के बाद से उठने की तैयारी कर रहे है और बता रहें है कि कौनसी विचारधारा जनता के लिए अच्छी है। कौनसी पार्टी देश को अखंड रखेगी। आज सोश्यल मीडिया के माध्यम से लोग गुमराह हो रहे है। पीएम मोदी बोलने में माहिर है और ऐसे शब्द बोलते है कि लोग गुमराह हो रहे है। आज नौकरियां जा रही है। लोग भूखे मर रहे है। हम चाहते है देश की इकॉनोमी और देश मजबूत हो।






