







बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीकानेर दौरे के दौरान भाजपा पर सियासी हमला बोला। सीएम गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी।
मेगा जॉब फेयर के अवलोकन के लिए बीकानेर आए सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल में अब तक हुए आठ उपचुनाव में से छह चुनाव कांग्रेस जीती है। एक सीट पर तो भाजपा तीसरे नंबर पर रही। गहलोत ने अगले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय बताया।
गहलोत ने पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर नीति आयोग को आड़े हाथों लिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग रखी कि पूरे देश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें। उन्होंने कहा कि इसे लेकर सभी राज्यों को भी केंद्र पर दबाव बनाना चाहिए।
इससे पहले सीएम गहलोत के बीएसएफ हेलीपैड पहुंचने पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन, महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बीएसएफ महा निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तथा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने उनकी अगवानी की। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल तथा रोजगार एवं कौशल विकास राज्यमंत्री अशोक चांदना मुख्यमंत्री के साथ आए। इस अवसर पर यशपाल गहलोत, अनिल कल्ला, हजारीमल देवड़ा, जियाउर रहमान, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मक़सूद अहमद, गोपाल गहलोत, रवि पुरोहित, मनोज किराडू, डॉ अशोक धारणिया, डॉ तनवीर मालावत, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, पूगल प्रधान गौरव चौहान, शिवलाल गोदारा, हारून राठौड़, सुनीता गौड़, राहुल जादूसंगत, शशिकला राठौड़, दिलीप बांठिया, बिशनाराम सियाग, पार्षद जावेद पड़िहार, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीद खोखर, श्रवण रंगा, सरकार व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



