Thursday, May 15, 2025
Hometrendingसीएम भजनलाल की जनसुनवाई : बोले- प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है...

सीएम भजनलाल की जनसुनवाई : बोले- प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है हमारी सरकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन से परिवेदनाओं को सुनते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। इस दौरान सीएम शर्मा ने अधिकारियों को आमजन से प्राप्त प्रत्येक परिवेदना की जांच कर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर शिक्षाविद्, चिकित्सक, वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। विज्ञान भारती राजस्थान के संगठन सचिव डॉ. मेघेन्द्र शर्मा ने सभी का परिचय कराया।

मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली है। आपके सुझाव राज्य की प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विज्ञान भारती के न्यूजलैटर का भी विमोचन किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular