Thursday, January 16, 2025
Hometrendingभारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बादलों का साया, अब 6.30 बजे...

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बादलों का साया, अब 6.30 बजे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

धर्मशाला। भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्‍य तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बरसात के चलते अभी तक शुरू नहीं हो सका है। धर्मशाला में होने वाले इस मैच को अब 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा 6.30 बजे तक की है। बहरहाल, आसमान में बादल छाए रहने के कारण मैच रद्द होने की आशंका बनी है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ चार साल बाद एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई है। इससे पहले, अक्टूबर 2015 में अफ्रीकी टीम ने भारत को अपने ही घर में 3-2 के अंतर से हराया था। आपको यह भी बता दें कि भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 84 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 35 तो अफ्रीका टीम ने 46 जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, के.एल. राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसिस, बेयूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगीडी, एनरिक, एंडिल फेहलुकवायो, लूथो सिपाम्ला, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डूसेन, काइली वेरेने।

“संकटमोचक” की निगरानी में एमपी के विधायकों का जयपुर में शाही ठाठ-बाट

राजस्‍थान : बीकानेर सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर : हिन्‍दी व राजस्‍थानी में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular