








जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बीती रात भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर तापमान में भी गिरावट दर्ज हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश हुई। वहीं, बीकानेर के बज्जू में ओले गिरने की खबर है। जबकि आज भी कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका है।





