








बीकानेर abhayindia.com वुमन पावर सोसायटी की ओर से लक्ष्मीनाथजी घाटी के समीप स्थित छबीली घाटी स्कूल न. 14 में वुमन पावर सोसाइटी की जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने एक बार फिर बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किये। वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुकेश पंवार ने अपनी तरफ से अनुदान राशि देकर सहयोग किया गया। सोसायटी जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं ओर भविष्य में आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम में इमरान उस्ता, नरसिंह भाटी, उपमा भटनागर, कैलाश चौधरी, नीलम सक्सेना, राहुल पांडे, विजय स्वामी, नत्थूराम स्वामी, विजय सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।





