







Bikaner/ Abhayindia.com मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एन्जैल इंग्लिश स्कूल में एज्यूकेशनल मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एंकर और मोटिवेशनल गुरु विनय हर्ष ने बताया कि किस तरह से विद्यार्थी अपने आप को मोबाइल कि लत से दूर रख सकते है। साथ-साथ बहुत सारी ऐसी एक्टिविटी जिससे कि विद्यार्थी अपना सर्वागीण विकास कर सकता, इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम में विनय सर ने बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों कि जिज्ञासाओं को शान्त किया। इस मौके पर शाला प्राचार्य महेश व्यास ने बताया कि शाला मे लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिससे विद्यार्थियों को देश का आदर्श नागरिक बनाया जा सके। रामचंद्र सर और प्रकाश सर ने विनय सर का धन्यवाद व्यक्त किया और शाला की ओर से स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।



