बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन के दौरान स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वर्णकार कला बोर्ड गठित करने की मांग उठाई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक व अध्यक्ष हंसराज कड़ेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनारायण सोनी व सम्भाग प्रभारी ओमप्रकाश सोनी (कांटा) नाल, मेघराज मौसूण, मुरलीधर सोनी ने मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर स्वर्णकार कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की। जिस पर उन्होंने विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला व केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी स्वर्णकार कल्याण बोर्ड बनाने की मांग का समर्थन किया।