Thursday, March 28, 2024
Hometrendingसिंथेसिस की रितिका और अल्का को एसीएमएस मेडिकल कालेज हुआ एलोट

सिंथेसिस की रितिका और अल्का को एसीएमएस मेडिकल कालेज हुआ एलोट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के आल इंडिया और राजस्थान के सैकंड राऊंड के बाद संस्थान के 112 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। इनमें से रितिका यादव ने कक्षा 12वीं के साथ और सीकर की अल्का कुलहरी ने दिल्ली स्थित आर्मी कालेज आफ मेडिकल सांइसेज में एडमिशन मिला है।

ALKA KULHARI
ALKA KULHARI

डॉ. गोस्‍वामी ने बताया कि रितिका के पिता सुनील यादव आर्मी में सर्विसेज दे चुके हैं व माता सरोज यादव गृहणी है। इसी प्रकार अल्का के पिता महे-रु39या कुमार रिटायर्ड आर्मी हवलदार व माता संतोष देवी गृहणी है। विदित रहे कि यह ऐसा मेडिकल कॉलेज है जिसमें केवल उन्हीं बच्चों को एडमिशन मिलता है जिनके पेरेंट्स आर्मी में सर्विस करते हैं या कर चुके हैं। इस प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2008 में हुई थी और यहाँ मात्र 100 सीट्स है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular