जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सवेरे अपना एक संदेश कर सभी से वैक्सीन लगाने, पोस्ट कोविड सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही ये भी कहा हैं कि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर जनता की सेवा में लग जाएंगे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है। कुछ समय तक जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा। डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड होने से पूर्व कार्डियक संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी। डॉक्टरों के मुताबिक यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है। कोविड से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं। मुझे सेकंड वेव के पीक पर कोविड हुआ था तब ऑक्सीजन एवं बेड्स की कमी से हाहाकार मचा हुआ था इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा एवं डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका। इसी का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं। गहलोत ने कहा कि यही कारण है कि पिछले कई दिनों से मैं चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं। यहां तक कि लंबा समय होने के बावजूद रक्षाबंधन पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका। गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार कोविड अलग-अलग व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर करता है। इससे हार्ट, दिमाग, किडनी, लीवर इत्यादि अंगों पर असर पड़ता है। कोविड से रिकवर होने के बाद भी सिरदर्द, थकावट, सांस फूलना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं इसलिए कोविड एवं पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना चाहिए। गहलोत ने अपीन की कि कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग एवं हाथ धोने का गंभीरता से पालन करें एवं समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यदि आप कोविड से रिकवर हो गए हैं परन्तु कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें। डॉक्टर की सलाह का पालन करें एवं अपना पूरा ख्याल रखें। जरा सी लापरवाही भी गंभीर हो सकती है। पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है जिसके कारण देश-विदेश में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है। राजस्थान में एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है। कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहेगा।
रविवार को होगा मेगा टीकाकरण शिविरों का आयोजन
बीकानेर Abhayindia.com जिले में रविवार को कोविड के विरुद्ध मेगा टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर ने बताया कि जिले को बड़ी मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता की ओर से सभी इच्छुक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को टीकाकरण शिविर लगाने व टीकाकरण में सहभागिता करने का अवसर देने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ चाहर ने बताया की रविवार को टीकाकरण शिविर लगाने की इच्छुक संस्थाएं स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। विभाग की ओर से शिविर के लिए आवश्यक वैक्सीन, मानव संसाधन व लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बीकानेर : दो बाइक चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 21 मोटरसाइकिल…
बीकानेर Abhayindia.com वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को डीएसटी और नया शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे चोरी की गई 21 मोटरसाइकिलें बरामद की है। नया शहर थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण व हैड कास्टेबल नरेश के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में बांगडसर निवासी मनफूल खान और सर्वोदय बस्ती निवासी हैदर अली है।
इसमें मनफूल के पास से एक और हैदर अली के कब्जे से 20 बाइक बरामद की गई है। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीम ने निगरानी शुरू की थी, इस दौरान शुक्रवार को ऊन मंडी के सामने मनफूल नामक व्यक्ति बिना नम्बरों की एक मोटर साइकिल लेकर जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वो संतोषजनक जबाव नहीं दे सका, पुलिस के सामने आया कि वह बाइक चोरी की थी, इस पर मनफूल ने बताया कि उसने हैदर से यह बाइक ली थी। इसके बाद पुलिस ने सर्वोदय बस्ती से हैदर को पकड़ा तो उसके कब्जे से 20 और मोटरसाइकिलें बरामद की गई। कुछ एक बाइक तो आरोपियों ने बेच रखी थी। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस टीम में एएसआई रामकरण, कानदान, हैड कांस्टेबल नरेश, दीपक यादव, अयुब, पूनमचंद, वासुदेव, सवाईसिंह सहित शामिल थे।
बीकानेर : शहरी अस्पतालों में मिली अनियमितताएं, सीएमएचओ ने थमाए प्रभारियों को नोटिस, तीन डिस्पेंसरियों का औचक निरीक्षण…
बीकानेर Abhayindia.com जिले के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी चाहर ने शुक्रवार को सुबह तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने पर दो अस्पतालों पर बड़ी लापरवाहियां व अनियमितताएं उजागर हुई। इससे खफ सीएमएचओ ने दो डिस्पेंसरियों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस थमाए।
सीएमएचओ सुबह सवा आठ बजे यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर पहुंचे तो 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले। धीरे-धीरे कुछ पहुंचे भी लेकिन सभी कार्मिक बिना यूनिफार्म के नजर आए। अस्पताल में टॉयलेट की सफाई व्यवस्था भी बेहाल मिली। सेवाओं के रिकॉर्ड खंगालने पर पाया कि लाख कहने के बावजूद गुरुवार को मात्र तीन आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट किए गए थे और अस्पताल की मासिक आरएमआरएस की बैठक भी लंबे समय से लंबित थी। सीएमएचओ डॉ.चाहर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर बिना यूनिफार्म के उपस्थिति नहीं लगाने देने के निर्देश दिए।
वहीं धर्मनगर स्थित यूपीएचसी नंबर 3 में भी हालात बदतर थे, जहां 25 में से 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले और जो मौजूद थे वह भी बिना यूनिफार्म के ही थे, यहां तक की अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डे ऑफ पे थे जबकि वह सिर्फ रविवार को डे ऑफ ले सकते हैं। अस्पताल में स्वच्छता की कमी तो थी ही आरटीपीसीआर जांच में भी कोताही नजर आई। लंबे समय से आरएमआरएस की बैठक भी नहीं हुई थी। इस पर डॉ चाहर ने अस्पताल प्रभारी को कारण बताओ नोटिस देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
यहां की सराहना…
सीएमएचओ सुबह 9:30 बजे विवेक नगर स्थित यूपीएचसी नंबर 4 पहुंचे तो स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर स्थिति देख स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। यहां सभी कार्मिक यूनिफॉर्म में उपस्थित मिले एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के विरुद्ध फील्ड सर्विलेंस भी अच्छा मिला।