










बीकानेर.चेन्नईAbhayindia.com चेन्नई पुष्करणा सेवा संघ और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में साहुकारपेट स्थित पुष्करणा भवन में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाया गया।
इस दौरान अलग-अलग जातियों 83 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में 45+ व 18+ आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया।
आयोजन को लेकर संयुक्त सचिव श्रीगोपाल व्यास, सुरेन्द्र व्यास, महेश पुरोहित, राजा व्यास, बसंत कुमार व्यास, जितेन्द्र बिस्सा, जयकिशन, शिवेश हर्ष, गणेश जोशी, राधेश्याम, श्रीनिवास व्यास सहित समाज के गणमान्य लोगों ने भागीदारी निभाई।





