जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नामचीन हस्तियों के नाम पर ठगी का खेल थम नहीं रहा। डीजीपी एम. एल. लाठर, एसीबी डीजी बी. एल. सोनी व एडीजी दिनेश एमएन के बाद अब आईएएस कुमारपाल गौतम के नाम पर ठगी होने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने गुरुवार को राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना के परियोजना निदेशक कुमार पाल गौतम की फोटो लगाकर विभाग में वित्तीय सलाहकार आरती बागोटिया से 70 हजार रुपए ठग लिए। बागोटिया ने गांधी नगर थाने मेें रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8.45 बजे एक वाट्सऐप मैसेज मिला। वाट्सऐप पर परियोजना निदेशक कुमार पाल गौतम की फोटो लगी थी। मैसेज में लिखा था कि 10000 के 30 वाउचर खरीदकर शेयर करें। परिवादिया ने वाउचर शेयर कर फोन किया तो रिसीव करने की बजाय फोन काट दिया। मैसेज आया कि मीटिंग में हूं, बात नहीं कर सकता।इसके बाद मैसेज आया कि 10000 का नहीं करना। प्रत्येक 10000 रुपए का 30 गिफ्ट कार्ड खरीदिए। फिर कॉल किया तो काट दिया। परिवादिया ने जो वाउचर शेयर किए, उनके स्क्रीन शॉट लेने लगी, तभी मैसेज भेजने वाले ने वाउचर डिलीट कर दिए। बागोटिया ने बैंक अकाउंट में पैमेंट रुकवाया। लेकिन तब तक जालसाजों ने 70 हजार रुपए के वाउचर कैश करवा लिए थे।