Saturday, September 28, 2024
Hometrendingपौषधशाला में चल रहा चातुर्मास आयोजन, आज होंगे कई कार्यक्रम, ओसवाल ग्रुप...

पौषधशाला में चल रहा चातुर्मास आयोजन, आज होंगे कई कार्यक्रम, ओसवाल ग्रुप के मालिक आएंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जैन धर्मगुरुओं बीकानेर से विशेष जुड़ाव रखने वाले जैनाचार्य पंजाब केसरी जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर की 70वीं पुण्यतिथि पर रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में चल रहे चातुर्मास आयोजन के दौरान प्रातः नो बजे से लेकर देर रात्रि विशेष आयोजन होंगे। इस अवसर पर जयपुर से आये ओसवाल ग्रुप के मालिक देवेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, यतिन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार जैन भी आयेंगे।

आत्मानंद जैन संभा चार्तुमास समिति के सुनील बद्धानी ने बताया कि रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में जैनाचार्य गच्छाधिपति नित्यानंद सुरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न जैन मुनि पुष्पेंद्र म.सा. व प्रखर प्रवचनकार श्रृतानंद महाराज साहेब के जिनवाणी पर प्रवचन तथा जैन धर्मानुसार विभिन्न आयोजन चल रहे है जिसके तहत आज गुरु विजयवल्लभ सूरीश्वर की पुण्यतिथि पर प्रातः 9 बजे से भव्यातिभव संगीत की लहरों के साथ गुरु गुणानूवाद होगा।

उन्‍होंने बताया कि इसके साथ ही श्रावक श्राविकाओं के साथ जैन मुनि श्रृतानंद स्वयं सांस्कृतिक नाटिका का मंचन करेंगे। 12 बजे गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर मे साधर्मिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा तथा सायं 7ः30 बजे भव्य रूप से एक शाम गुरु वल्लभ के नाम संगीत संध्या होगी। इन आयोजन के लाभार्थी परिवार जयपुर का ओसवाल ग्रुप है। इस अवसर पर गुरुभक्त ओसवाल परिवार के सदस्य भी बीकानेर में इन आयोजनों में शामिल होंगे। संगीत संध्या में लक्की ड्रा के रूप में रजत मुद्रिका निकाली जायेंगी जिसका लाभार्थी पविार मंजू अजय बैद परिवार बीकानेर होगा।

आयोजन समिति के शांतिलाल हनुजी कोचर ने बताया कि शुक्रवार को 100 से अधिक श्रावक श्रााविकाऐं तथा बच्चों द्वारा कोचरों के चौक स्थित आयंबिल शाला में गुरु भक्ति को समर्पित आयंबिल किया गया। मंदिर श्री पदम प्रभु ट्रस्ट के अजय बैद ने बताया कि आयोजन समिति के द्वारा 29 सितम्बर को प्रथम तीर्थंकर परमात्मा श्री आदिनाथ भगवान की कल्याणक भूमि शत्रुंजय की भाव यात्रा का आयोजन रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में होगा तथा दोपहर 12 बजे गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर में साधर्मिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular