बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर प्रत्येक जिले में केन्द्रीय कारागार, जिला कारागार, उप कारागार, महिला बंदी सुधार गृहों के लिए गैर सरकारी दर्शक मनोनीत किए हैं। यह मनोनयन 98 कारागारों के लिए किया गया है। आदेश में प्रत्येक जिले के जिला कलक्टर को निर्देश दिए गए है कि मनोनीत गैर सरकारी दर्शक का नियमित विजिट तैयार करें तथा दर्शक बोर्ड का गठन किया जाए।
इसी आदेश में बीकानेर में स्थित केन्द्रीय कारागार के लिए एडवोकेट अशोक मारू, एडवोकेट प्रेमनारायण हर्ष, श्याम नारायण रंगा, इशाक कुरैशी, हरि नायक और विकास तंवर को मनोनीत किया गया है। इसी तरह उप कारागार नोखा के लिए जसरासर निवासी रामस्वरूप तथा नरेद्र कुमार भूरा को दर्शक मनोनीत किया गया है।
चोरों का हल्लाबोल जारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हुई एक और वारदात