










बीकानेर Abhayindia.com रंगों के त्योहार होली पर भक्तजनों की ओर से आज श्री बजरंग धोरा धाम में फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तजनों ने बजरंग बाबा को फूलों से होली खेलाई।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि इस आयोजन में महिला मंडल ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बाबा को होली के गीत व भजन सुनाए। यह आयोजन हनुमान जी को समर्पित है यह आयोजन श्री बजरंग धोरा धाम की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है।





