










जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची दीपावली के बाद जारी होगी। इसके बाद कांग्रेस अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर कयास व अटकलें ना लगाएं। इससे बीपी बढ़ जाता है, बल्कि दीपावली आराम से मनाएं। उम्मीदवारों की पहली सूची दीपावली के बाद आएगी। एक-एक नाम पर राय बन गई है, जो जल्द ही सामने होंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद 18 नवंबर तक कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पायलट ने साफ कहा कि यह चुनावी घोषणा पत्र नहीं होगा, बल्कि जन घोषणा पत्र होगा। इसमें किन जरुरी बातों को जोड़ा जाए। इसके लिए आमजन से राय मांगी जाएगी।
घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमेन हरीश चौधरी ने एक मोबाइल नंबर (9911448200) जारी करते हुए कहा कि आमजन अगले सात दिनों के भीतर इन नंबरों पर अपनी राय, सुझाव दे सकते है कि वे कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या चाहते है। यह सुझाव इन्हीं नंबरों पर व्हाट्सएप से वीडियो, फोटो के जरिए भी अपनी बात कह सकते है।
इस बीच प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने जारी किए अधिकृत मोबाइल नंबरों पर सुझाव देकर डिजीटल कैंपेनिंग की शुरुआत की। इसमें पहला सुझाव सरकार बनने पर नौजवानों के भविष्य को देखते हुए युवाओं के रोजगार उपलब्ध करवाने तथा दूसरा सुझाव किसानों पर आए आर्थिक संकट को दूर करने का दिया। पायलट ने कहा कि मोबाइल नंबरों पर सुझाव के अलावा प्रत्येक जिलों में भी घोषणा पत्र समिति का एक सदस्य और एक अन्य जिला प्रतिनिधि जाएंगे। वहां आम पब्लिक से बातचीत कर घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगेंगे।





