Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरशराब तस्करों को पकडऩे में पुलिस के सामने आबकारी विभाग फिसड्डी

शराब तस्करों को पकडऩे में पुलिस के सामने आबकारी विभाग फिसड्डी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर ( अभय इंडिया न्यूज)। शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम के तहत बीकानेर जिला पुलिस लगातार बड़ी कार्यवाहियां कर तस्करी की शराब पकड़ रही है। पिछले तीन साल के अंतराल में बीकानेर तस्करी की शराब से भरे ट्रक, टैंकर और अन्य वाहन पकड़ कर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की अवैध शराब जब्त कर चुकी है। अब चुनावी साल में शराब तस्करी की बढ़ती आंशका को देखते हुए पुलिस सतकर्ता बरतनी शुरू कर दी है। लेकिन विडम्बना इस बात की है कि शराब तस्करी और शराब के अवैध कारोबार पर कार्यवाही के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग की फौज अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम बनी हुई है। हालांकि जगजाहिर है कि बीकानेर जिला शराब तस्करों को बड़ा गढ़ है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के तस्करी बीकानेर रूट से शराब तस्करी करते है। इनके खिलाफ पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है, लेकिन आबकारी विभाग शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही में फिसड्डी साबित हो रहा है।

ऐसे में लगता है कि आबकारी विभाग की जिम्मेदारी शराब ठेकों की लॉटरी निकालने और शराब बिक्री का लक्ष्य पूरा करने तक ही सीमित होकर रह गई, सूत्रों की मानें तो बीकानेर में अवैध शराब का कारोबार कई आस्तीनों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन गया है। इसके अलावा जिलेभर में अंग्रेजी देशी शराब ठेकों पर देर रात तक बिकने वाली अवैध शराब के चलन ने भी यहां आबकारी अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रखे है।

जानकारी यह भी है कि बीकानेर में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके रातभर खुले रहते हैं। ठेका संचालक खुलेआम ओवररेट वसूलते है। इतना ही नहीं आबकारी अधिकारियों की शह पर शहर में जगह-जगह पर देशी शराब के मयखाने कायम हो गये है। ऐसे में अब अनुज्ञाधारी एक दुकान की दस दुकान कर बेखौफ लोगों को शराब पिला रहे हैं। हालात यह है कि कहीं पर चौराहों पर तो कहीं मुख्य मार्गों पर देसी शराब के अवैध ठेके खोल लोगों को जमकर शराब पिलाई जा रही है। आबकारी विभाग इन अनुज्ञाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जगह आंखें मूंद कर बैठा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular