








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्ती में वीडियो गेम सेन्टर की आड़ में चल रहे जुआघर पर की गई छापेमारी में 11 केसिनो मशीनें व अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में आईजी कार्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के सुपरविजन में सीआई मनोज शर्मा ने छापामारी की। पुलिस के अनुसार सेंटर में वीडियो गेम खिलाने की आड़ में जुए सट्टे व अन्य अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। वहीं, इस कार्रवाई के बाद बीट कांस्टेबल बद्री मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई के चलते क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। कार्रवाई को देखने के लिये सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने पहले क्षेत्र की पूरी तरह घेराबंदी कर दी थी। इस कार्रवाई में सीआई मनोज शर्मा, प्रशिक्षु थानेदार, एएसआई सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।





