Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingफर्जी प्रवेश पत्र बनाने वाली युवती के खिलाफ केस दर्ज, ऐसे पकड़...

फर्जी प्रवेश पत्र बनाने वाली युवती के खिलाफ केस दर्ज, ऐसे पकड़ में आया मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आरएएस मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फर्जी प्रवेश पत्र तैयार कर कंट्रोल रूम उदयपुर में पहुंची युवती के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 20 एवं 21 जुलाई 2024 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर किया गया था।

उक्त परीक्षा के प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हेतु एक युवती माला गोयल राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में उपस्थित हुई, जो कि परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र नहीं होने से विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रकरण की सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी गई, जिनके द्वारा प्रकरण आयोग को प्रेषित किया गया।

आयोग द्वारा प्रवेश पत्र की जांच करने पर पाया गया कि युवती द्वारा प्रस्तुत प्रवेश पत्र कूट रचित एवं जाली है, जिसका प्रारूप आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा प्रवेश पत्र प्रारूप से पूर्णतया भिन्न है। प्रवेश पत्र में राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड भी लिखा हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र को कांट छांट कर फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया गया था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ की युवती माला गोयल आरएएस प्री परीक्षा 2023 में असफल रही थी तथा मुख्य परीक्षा के लिए पात्र नहीं है।

प्रकरण में कार्यवाही के लिए संबंधित कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा पुलिस थाना भूपालपुरा उदयपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उदयपुर पुलिस द्वारा जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच के लिए श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर पुलिस थाने को प्रकरण भिजवाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular