




बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के लाखों रुपए व भूखंड हडपने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सात जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी लालचंद पुत्र तौरंग लाल ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संजय सिंह, राजेश जयपाल युद्धवीर सिंह, प्रशांत बेनीवाल, पवन यादव, कन्हैयालाल भाटी, जितेन्द्र बोथरा के खिलाफ 67,65,000 रुपए एवं 242 आवासीय भूखंड हडपने का आरोप लगाया है। आरोपियों पर प्रार्थी के नाम इंतकाल दर्ज नहीं कराने का भी आरोप लगाया है। मामले की जांच गंगाशहर थानाप्रभारी समरवीर सिंह को सौंपी गई है।





