बीकानेर/जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर की दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र यश दवे की मृत्यु से जुड़ा मामला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास पहुंच गया है। मुख्यमंत्री से इस मामले में दोषियो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। सीएम वसुंधरा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।
परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शर्मा तथा समाजसेवी राजेन्द्र ओझा के नेतृत्व में बीकानेर के यश दवे मर्डर मिस्ट्री के तीन ज्ञापन मुख्यमंत्री वसुंंधरा राजे को सौंपे गए हैं। इसमें 5 सालों से बकाया यश दवे संदिग्ध हत्या की जांच स्वयं की मोनिटरिंग में कराकर पूरक चार्जशीट पेश करने, आरपीएस देवेन्द्र कुमार, आईपीएस संतोष चालके को निलम्बित करने तथा 63 महिनों से झूठी मर्ग का सत्यापन नहीं करने वाले जांच अधिकारियों एवं नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्ट आचरण, पद का दुुरुपयोग, अपराध छिपाने, अपराधियों को बचाने तथा न्याय में देरी करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि मृतक छात्र यश दवे के पिता विष्णु रतन दवे 1220 दिनों से न्याय की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। सीएम को दिए ज्ञापन में विष्णु रतन दवे की ओर से बताया गया है कि मेरे बेटे यश की मृत्यु दुर्घटनावश डूबने से बताई जा रही है, जो कि सरासर गलत है। यश को साजिशतन डुबोया गया था। विष्णु रतन दवे इसके पीछे कई तर्क भी दिए हैं।
ज्ञापन में दवे ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में शुरू से ही स्कूल प्रबंधन के दबाव में आकर जांच कर रहा है। दवे ने बताया कि यश दवे ने स्कूल परिसर में बहन आकांक्षा दवे को छेडऩे वाले सहपाठियों का विरोध किया था। उसके डूबने की घटना के पीछे कहीं न कहीं उक्त घटनाक्रम का भी जुड़वा रहा है।