Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकोलायत में फायरिंग की वारदात, सरपंच सहित डेढ दर्जन के खिलाफ केस दर्ज

कोलायत में फायरिंग की वारदात, सरपंच सहित डेढ दर्जन के खिलाफ केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के श्रीकोलायत कस्बे में चार दिन पहले हुई फायरिंग और हमलेबाजी की वारदात का केस शुक्रवार को दर्ज हुआ है। इस वारदात में कोलायत सरपंच देवीसिंह राजपूत समेत उसके 15-20 साथियों पर एकराय होकर विश्रोई परिवार पर फायरिंग करने तथा भूखण्ड की दीवार को गाड़ी से ध्वस्त करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार पीडि़त परिवार की ओर से कोलायत कस्बे की आदर्श कॉलोनी निवासी शिवप्यारी पत्नी हरिराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 26 नवम्बर की रात को कोलायत सरपंच देवीसिंह पुत्र प्रभुसिंहपदमसिंह पुत्र देवीसिंहभागीरथ सिंह पुत्र प्रभुसिंहमंगेज सिंह पुत्र धनपतसिंहशिवसिंहभंवर सिंह व 15-20 लोग एकराय होकर आए और उसके घर पर हवाई फायर किए।

बीकानेर क्राइम : रंजिश के चलते युवक के मुंह में उड़ेल दिया जहर

महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसके घर की दीवार से गाड़ी को भिड़ाया जिससे उसके घर की दीवार टूटकर गई तथा उसके घर में घुसने का भी प्रयास किया गया।

बीकानेर : सर्दियों की सब्जी को भावों की ‘गर्मी’

बीकानेर : ओवरलोड पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग बनाएगा चौकियां

राजस्थान के इन 25 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मिलेगी यह चाय, बीकानेर….

बताया जाता है कि फायरिंग की इस वारदात को लेकर थाना पुलिस द्वारा केस दर्ज करने में आनाकानी पर पीडि़त पक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया था।

एक दिसंबर से बदलने वाले है कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

राजस्‍थान : गहलोत के इस बयान ने सीएम पद को लेकर छेड़ दी एक नई चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular