बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जसमान एचपी गैस एजेंसी के संचालक व कर्मचारियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं, एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर क्रॉस केस भी दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, एचपी गैस एजेंसी संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एएसआई सुरेश कुमार यादव व भवानीदान ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौच करते हुए दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं, इसके क्रॉस में एएसआई सुरेश कुमार यादव ने आनंद प्रकाश प्रजापत, संजय चौधरी व दो अन्य जनों के खिलाफ मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इधर, गैस एजेंसी संचालक के साथ हुई घटना के विरोध में बीकानेर एलपीजी एसोसिएशन ने रोष जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिप्रसाद शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को जसमान एचपी गैस एजेंसी के मालिक व कर्मचारियों के साथ 03 अगस्त 2024 को एएसआई सुरेश कुमार यादव, एएसआई व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार वह झूठे मुकदमे के खिलाफ अवगत करवाया जिस पर अधिकारियों द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही की गई। शर्मा ने बताया कि एलपीजी एसोसिएशन पुलिस महा निरीक्षक ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को तुरंत कार्यवाही के लिए धन्यवाद देता है।