





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के शोभासर में एक युवक शाहरुख के मर्डर के मामले में पुलिस ने 24 नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शाहरुख के भाई सद्दाम पुत्र सिकन्दर निवासी भुट्टों का बास ने अनीस, साहिल, सत्तार, मनफूल बिश्नोई, सीताराम कस्वां, प्रकाश चांगली, सुनील, महेन्द्र बिश्नोई, श्यामू जाट, विक्की उर्फ बिलाल, मेहन्दी हसन उर्फ महेन्द्र भुट्टा, शकील उर्फ जग्गू, हैदर अली, रघुवीर सिंह, मांगी खां, धन्ना उर्फ सलमान, समीर, फूसे खां, मानसा, तौहिद, सिकन्दर, साजिद, आईदान, जहीर व चार-पांच जनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर शाहरुख पर हथियारों से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।





