बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोटगेट थानान्तर्गत मॉडर्न मार्केट क्षेत्र में एक दंपत्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने बजरंग दल नेता व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी मॉडर्न मार्केट निवासी विजय कुमार पांडे पुत्र स्व. ब्रह्मानंद पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दुर्गासिंह व उसके भाई भगवान सिंह ने गाड़ी हटाने की बात को लेकर उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 341 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक ताराचंद को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी की ओर से पूर्व में भी दुर्गासिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है।
धोखाधड़ी के आरोप में दो अधिकारियों पर मामले दर्ज
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नयाशहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी अभिजीत व्यास निवासी बी-63 मुरलीधर व्यास नगर की रिपोर्ट पर जैन इरीगेशन के एरिया मैनेजर शक्ति राज सिंह तथा वाइस चैयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल भंवरलाल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि मैंने पौधे (टिश्यू कलचर) उपलब्ध कराने के लिए 17550 रुपए कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। इसके बावजूद उन्होंने टिश्यू कलचर उपलब्ध नहीं कराए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 471 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच सहायक उपनिरीक्षक निरंजन सिंह को सौंपी गई है।
जमीन हड़पने का आरोप
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन के हड़पने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नागणेचीजी स्कीम क्षेत्र निवासी विनोद कुमार बाफना की रिपोर्ट पर किशमीदेसर निवासी मनुलाल पुत्र लूणाराम माली, बांदरों का बास निवासी शौकत अली पुत्र गफार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 469 471 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।