Friday, March 21, 2025
Hometrendingसिंथेसिस में जेईई व नीट के लिए कॅरियर गाइडेंस सेमिनार 24 व...

सिंथेसिस में जेईई व नीट के लिए कॅरियर गाइडेंस सेमिनार 24 व 25 मार्च को

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि कक्षा 9, 10 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के मार्गदर्शन के लिए सिंथेसिस कॅरियर गाइडेंस सेमिनार ‘पाथफाइन्डर’ का आयोजन 24 व 25 मार्च को सिंथेसिस परिसर में करने जा रहा है। इसमें 24 मार्च को साइंस (मैथ्स) के क्षेत्र में कॅरियर संभावनाऐं तथा 25 मार्च को साइंस (बायोलॉजी) के क्षेत्र में कॅरियर सभावनाऐं विषयों पर सिंथेसिस निदेशकों तथा विषय-विशेषज्ञों द्वारा गाइडंेस व कॅरियर काऊंसलिंग की जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा इस वर्ष दी है, उन्हें कक्षा 11 वीं में किस विषय का चयन करना चाहिए व विज्ञान के क्षेत्र में अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण किस प्रकार करना चाहिए इस विषय पर विद्यार्थियों व अभिभावकों का मार्गदर्शन इन दोनों सेमिनारों में किया जाएगा।

डॉ. गोस्वामी के अनुसार जो विद्यार्थी साइंस बायो व मैथ्स को लेकर असमंजस की स्थिति में है उन्हें दोनों सेमिनारों में भाग लेना चाहिए। दोनों सेमिनारो का समय सायं 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा। इस सेमिनार में विद्यार्थी के साथ साथ उनके अभिभावक भी भाग ले सकते हैं। इसमें 24 मार्च को सिंथेसिस के जेईई हेड व जेईई विशेषज्ञ फ़ैकल्टी विद्यार्थियों व अभिभावकों की साइंस (मैथ्स) व आईआईटीजेईई की तैयारी संबंधी सभी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।

इसी प्रकार 25 मार्च को होने वाले सेमिनार में नीट के विशेषज्ञ फ़ैकल्टी साइंस (बायोलॉजी) व नीट संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। ये सेमिनार पूर्णतया निः शुल्क रखे गये है। इसमें बीकानेर या बीकानेर से बाहर के कोई भी विद्यार्थी व अभिभावक भाग ले सकते हैं। इस सेमिनार में कक्षा 9, 10 व 11 के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। जिसमें परीक्षा प्रणाली, सिलेबस व अध्ययन करने के विशिष्ट तरीको सहित बेहतरीन रैंक के साथ अपना चयन करवाने की ट्रिक व सुझाव दिए जाएंगे। विद्यार्थी व अभिभावक इन दोनों सेमिनारों में भाग लेने के लिए सिंथेसिस की वेबसाईट पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या संस्थान में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के मोबाईल नंबर 8003094891 / 8003094892 / 8003094893 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular