बीकानेर/हनुमानगढ़ Abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर में बंदी खत्म होने के बाद इसमें पानी प्रवाहित कर दिया गया है। शाम करीब चार बजे तक आरडी 582 तक पानी पहुंच गया था।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों के हवाले से आई खबर के अनुसार, बुधवार रात नौ बजे तक पानी राजस्थान सीमा में मसीतांवाली हैड पहुंच सकता है। नहर में छह हजार क्यूसेक पानी चलाया गया है। नहरी पानी का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। गुरुवार सुबह से नहरों में पेयजल प्राथमिकता से चलाएंगे। पेयजल भंडारण कार्य पूर्ण होने पर सिंचाई का रेग्यूलेशन लागू करेंगे।
आपको बता दें कि नहरबंदी के चलते प्रदेश के करीब बारह जिलों में जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी। नहर रीलाइनिंग कार्य में जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ कार्यालय के अधीन करीब 240 अभियंताओं को लगाया गया था। नए डिजाइन से हो रहे रीलाइनिंग के बाद नहर की मियाद 70-80 सााल बढ़ गई है। इससे भविष्य में पंजाब क्षेत्र में सेम समस्या दूर होगी तो राजस्थान क्षेत्र के किसानों को तय शेयर के अनुसार पानी मिलना संभव होगा। राजस्थान भाग में चालू वर्ष में बंदी के दौरान करीब ढाई सौ करोड़ की लागत से रीलाइनिंग कार्य करवाए गए हैं।