बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी पहल ई-सखी योजना के तहत चयनित सर्वोत्तम ई-सखी को ‘कॉफी विद सीएम’ जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक (एसीपी) सत्येन्द्र राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के इलेक्ट्रॉनिक सेवा प्रदायगी के प्रयास में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे तथा डिजीटल साक्षरता के उद्देश्य से मई 2018 से दिसम्बर 2018 तक यह योजना चलाई जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में हर वार्ड से 10 तथा ग्रामीण क्षेत्र में हर गांव से 5 महिलाओं का चयन किया जाएगा। चयनित महिलाओं को आरकेसीएल के आई.टी ज्ञान केन्द्रों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन 30 मई तक
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ई-सखी को प्रशिक्षित होने पर प्रमाण-पत्र दिया जाएगा व सर्वोत्तम सखी चुने जाने पर मुख्यमंत्री के साथ ‘कॉफी विद सीएम’ जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 12वीं कक्षा पास व 18-35 आयु की कोई भी महिला ई-सखी बनने के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईसखी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर या ई-सखी एप्प के माध्यम से 30 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित इस योजना कमेटी में एसीपी राठौड़, उपनिदेशक सांख्यिकी दीपक गोस्वामी एवं जिला परियोजना अधिकारी आरकेसीएल दायित्व वर्मा रहेंगे।
लखावत करेंगे श्रीकरणीमाता पेनोरमा का निरीक्षण
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत 26 मई को दोपहर 2:30 बजे खरनाल नागौर से प्रस्थान कर सायं 5 बजे सीलवा पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे रात्रि 8 बजे यहां से प्रस्थान कर देशनोक आएंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। प्राधिकरण अध्यक्ष 27 मई को प्रात: 8 बजे देशनोक में श्रीकरणीमाता पेनोरमा का निरीक्षण व विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद देशनोक से प्रात: 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।