बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की ओर से शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के मकसद से शनिवार को 4 किलोमीटर की वाकथोन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
’चलो बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाते है’ मुहिम के तहत महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर हो रही इस प्रतियोगिता के तहत निकाली गई पैदल यात्रा म्युजियम ग्राउंड से शुरू हुई, जो ब्रम्हाकुमारी सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, पब्लिक पार्क होकर भ्रमण पथ पर समाप्त हुई। इस मौके पर रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की पदाधिकारियों ने शहर को साफ-सुथरा व हरा-भरा बनाने का आहवान किया। साथ ही इस काम में नगर निगम की भागीदारी भी सुनिश्चित करने की बात कही।