बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण के लिए वार्ड नंबर 24 के पार्षद मुकेश पंवार के नेतृत्व में विशाल निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन करणी माता मंदिर श्री रामसर में किया गया। इस शिविर में स्वप्निल व्यास की अगुवाई में 100 से अधिक लोगों के पंजीकरण किए गए। मुख्य भूमिका में विनोद हर्ष एवं प्रियंका हर्ष थी। व्यास की सहयोगी टीम में माधव, मनीष, रक्षित, इशिका, उमा रहे।
पार्षद पंवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हाथ के कारीगरों को संगठनात्मक कार्य करने एवं पहचान दिलाने के लिए इस प्रशिक्षण के साथ-साथ सहयोग राशि एवं बैंक द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर में महावीर सोलंकी, लोकेश पंवार, आकाश सांखला, जगदीश सोलंकी, चौरुलाल पंवार, अशोक पंवार, दीपक सोलंकी का सहयोग रहा। शिविर में लोगों का उत्साह देखकर टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में भी ऐसे ही निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।