Saturday, April 19, 2025
Hometrendingमहापड़ाव के समर्थन के लिए बीकानेर से सी.ए.डी. कार्मिकों का जयपुर कूच

महापड़ाव के समर्थन के लिए बीकानेर से सी.ए.डी. कार्मिकों का जयपुर कूच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आयुक्त/मुख्य अभियंता/ वित्तीय सलाहकार सी..डी संयुक्त संघर्ष समिति बीकानेर द्वारा कोठी न. 8 से मंत्रालयिक कार्मिको के समर्थन में आनन्द पणिया संयोजक व राजकुमार जीनगर उपसंयोजक के नेतृत्व में बसों द्वारा जयपुर कूच किया गया। जयपुर में चल रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों विभिन्न मांगों जैसे कनिष्ठ सहायक को आरम्भिक वेतन 25500/- वर्ष 2022 में किए गए कैडर रिव्यू में वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के काटे गए पदों की पुन: बहाली चयनित वेतनमान 8,16,24,32 करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे महापड़ाव में शामिल होने से पूर्व कार्मिको ने सरकार द्वारा जयपुर मे 11 दिन से चल रहे महापड़ाव पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक रुख न अपनाकर कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा न करने पर जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

जयपुर के लिए रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल में आनन्द पणिया संयोजक व राजकुमार जीनगर उपसंयोजक, अमित गोस्वामी उप संयोजक, सुरेश व्यास, अमित जोशी, सत्यवीर जैन, गौरव पुरोहित, गणेश सुथार, राधेश्याम नामा, भोजराज पंवार, गोविन्द चुरा, सतीश, जगदीश सारण, विष्णु गहलोत, सोहन लाल बिश्नोई, कैलाश दान चारण, बजरंग, वासुदेव सियाग, सुनील पारीक, पंकज तंवर, धीरज, भंवर, संजय डेलू, रघुवीर सिंह भाटी, श्याम लाल बिश्नोई, मनीष रामावत, शिवराज सिंह, रामनिवास कड़वासरा, श्रीराम सोलंकी, गोपाल बणिया, आनन्द मंगल, देवेन्द्र सिला, अजय श्रीवास्तव, रामचन्द्र बिश्नोई शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular