Thursday, November 14, 2024
Homeराजस्थानउपचुनाव : जहां त्रिकोणीय संघर्ष, वहां सबसे ज्यादा वोटिंग

उपचुनाव : जहां त्रिकोणीय संघर्ष, वहां सबसे ज्यादा वोटिंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में अजमेर व अलवर लोकसभा की दो तथा मांडलगढ़ विधानसभा की एक सीट के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए। मतों की गणना एक फरवरी को होगी।
आरंभिक जानकारी के मुतााबिक अलवर लोकसभा क्षेत्र में 63 प्रतिशत तथा अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77 प्रतिशत मतदान हुआ है। आधिकारिक आंकड़े अभी आने बाकी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आगामी दिसम्बर में होने जा रहे विधाानसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव को भाजपा और कांग्रेस के बीच सेमीफाइनल ‘मैच’ माना जा रहा है। अजमेर एवं अलवर लोकसभा सीट पर जहां सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी के उतरने से वहां त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। तीनों सीटों पर 42 प्रत्याशी मैदान में थे। सबसे अधिक अजमेर में 23, अलवर में 11 और मांडलगढ़ में 8 प्रत्याशी मैदान में थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular