जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है। इस बीच, तीसरी राजनीतिक ताकत के रूप में उभर रही भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी दिनों में विधानसभा उपचुनाव है। ऐसे में डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा और सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दोनो सीटों पर भारतीय आदिवासी पार्टी की जीत का दावा किया है।
सांसद रोत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत पर बार-बार आदिवासियों के हक-अधिकारों पर कटाक्ष करने का आरोप लगाया। सांसद रोत ने कहा कि भाजपा सरकार के दस माह हो गए, लेकिन सीएम व मंत्रियों को ये ही नहीं पता की आखिर करना क्या हैं।