








बीकानेर Abhayindia.com व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारियों ने आज वर्चुअल मीटिंग करके ऋण-ईएमआई पर चर्चा की। इस दौरान पीएम, वित्त मंत्री,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,राजस्थान के मुख्यमंत्री से ईएमआई ऋण माफ करने का आग्रह किया।
मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि राजस्थान मे 16 अप्रेल से वीकेंड लोकडाउन लगा था जो 17 मई तक बढ़ा दिया इसके बाद भी ऐसे और भी राज्य है, जहां पर लॉकडाउन लंबा चलेगा। यह दूसरी बार है जब लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में बैठे है ओर कामकाज ठप पड़ा है। इस माहौल में लोगों को अपने लोन की ईएमआई की भी चिंता सता रही है, यही नहीं कई बैंकों ने तो हर महीने की तरह इस बार भी लोन की ईएमआई का मैसेज भेज दिया है ऐसे में लोगों के मन में एक तरह का कन्फ्यूजन बना हुआ है,
बैंकों की ओर से ग्राहकों को लोन की किस्त चुकाने वाले मैसेज आने लगे है, यह मैसेज हर बार की तरह ही है मैसेज में बताया गया कि तय तारीख को ग्राहक के अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे इसलिए वह अपने अकाउंट में जरूरी राशि उपलब्ध रखे। इस कारण लोगों की टेंशन बढ़ गई है, जब घर का बिजली का बिल नहीं भरा जा रहा,
दुकान का किराया नहीं दिया जा रहा है, ऐसे समय में किस्त की मांग करना आम जनता पर कोरोना काल में कुठाराघात है। वर्चुअल ऑनलाइन मिटिंग में मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल, नरपत सेठिया कन्हैयालाल बोथरा,हेतराम गौड़,मनोज सोलंकी,ईश्वरचंद बोथरा मक्खनलाल अग्रवाल,सोनूराज आसुदानी,रमेशचंद्र पुरोहित विनोद भोजक महावीर सिंह चारण दीपक पारीक,सुशील शर्मा,विपिन मुशरफ आदि शामिल हुए।





