








जयपुर Abhayindia.com राजस्व मंडल में राज्य के वरिष्ठ पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर वर्ष 2024-25 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1244 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 132 वरिष्ठ पटवारियों को भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की जाकर संबंधित कार्यालयाध्यक्ष के समक्ष उपस्थिति दर्ज किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इन समस्त पदोन्नत कार्मिकों के पदस्थापन लिए जिला आवंटन आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे।
जोधपुर संभाग की वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 की पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए रिव्यू डीपीसी का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्रमशः 252 एवं 112 पटवारियों को भू-अभिलेख पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। उक्त विभागीय पदोन्नति समिति के अध्यक्ष महेन्द्र लोढ़ा सदस्य भू-अभिलेख, महावीर प्रसाद, निबंधक राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर एवं कनिष्क सैनी सचिव भू-अभिलेख थे।





