




जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इन तीनों कॉलोनियों को करीब 49 बीघा जमीन पर विकसित किया जा रहा था।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा के अनुसार, दिल्ली रोड स्थित आमेर ठाठर में 38 बीघा कृषि भूमि पर प्राइम सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह ठाठर में नौ बीघा में मोहम्मद नगर-द्वितीय नगर, इसके पास दो बीघा में एक अन्य कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मौके से सड़कों के अलावा भूखंडों की बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी।





