Sunday, November 24, 2024
Hometrendingराजस्‍थान का बजट : अबकी बार घोषणाओं और रेवड़ियों से भरपूर होगा,...

राजस्‍थान का बजट : अबकी बार घोषणाओं और रेवड़ियों से भरपूर होगा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को बजट पेश करने जा रहे हैं। अबकी बार बजट लोक लुभावन होगा। इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में माना जा रहा है कि बजट में घोषणाओं और रेवड़ियों से भरपूर होगा।

रिपोर्टस के मुताबिक सीएम गहलोत बजट में हर वर्ग को रिझाने की कोशिश करते नजर आएंगे। राजधानी जयपुर की सड़कों पर लगे पोस्टर्स के माध्‍यम से भी सरकार ने ने साफ कर दिया है कि उनका बजट किन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित होगा। आपको बता दें कि सीएम गहलोतसाफ कर चुके हैं कि 2023 वर्ष का बजट युवाओं पर केंद्रित रहने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी बता दिया है कि इस बार बजट में कृषि को लेकर अलग से घोषणाएं होगी। सीएम गहलोत अपने पिछले कार्यकाल में कृषि को लेकर अलग से बजट पेश कर चुके हैं।

वसुंधरा से हो जाएगी बराबरी

मुख्‍यमंत्री गहलोत वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करने के मामले में 10 फरवरी को भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बराबरी कर लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री की कमान संभालते हुए सदन में 10 बार बजट पेश किया है। राजे के बाद सीएम गहलोत इसी श्रेणी में आ जाएंगे। हालांकि, बतौर मुख्यमंत्री गहलोत का कार्यकाल राजे से पांच साल ज्यादा है। राजे दो बार प्रदेश की कमान संभाल चुकी हैं। वहीं, गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular