







बीकानेर Abhayindia.com शैक्षिक सत्र 2020-21 से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से युवाओं को आकर्षित करने और राज्य के युवाओ को रोजगार की संभावनाओं में भागीदारी सुनिश्चित के उद्देश्य से शुरू किए गए एमबीए एग्री बिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम को लेकर विद्यर्थियो में उत्साह दिखाई दे रहा है।
प्रवेश की पूछताछ निरन्तर जारी है। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ के अनुसार युवाओं के आकर्षण और संचालित पाठ्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रथम वर्ष में ही 26 विद्यार्थी अब तक प्रवेश ले चुके हैं और इस पाठ्यक्रम की जानकारी लेने के लिए युवाओं का निरन्तर आना जारी है। विश्वविद्यालय का ऐडमिशन सेल एग्री बिजनेस एक्सपर्ट एवं वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञों की टीम के साथ निरंतर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग कर रहा है। कुलपति प्रो. एच. डी. चारण के निर्देशन में विश्विद्यालय प्रशासन इस पाठ्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत है।
इसके प्रति घटा रुझान…
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.डी. चारण ने बताया कि परंपरागत अप्रचलित पाठ्यक्रमों के प्रति घटते रुझान ने विद्यार्थियों को इस नए पाठ्यक्रम की ओर आकर्षित किया है और रोजगार की नई संभावनाओं को लेकर युवाओं में आशा की किरण को विकसित किया है। वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने इस पाठ्यक्रम के प्रति रूचि प्रदर्शित की है।
आज के बुद्धिजीवी युवा व विद्यार्थी भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं। साथ ही ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं जो उन्हें रोजगार दिला सके। परंपरागत पाठ्यक्रम एवं परंपरागत रोजगार के क्षेत्र में घटते अवसरों को देखते हुए युवाओं ने कृषि क्षेत्र को सफल विकल्प के रूप में अपनाया है,
युवाओं में नई उम्मीद…
प्रस्तावित एमबीए एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम युवाओं में एक नई आशा को लेकर आया है। निसंदेह यह पाठ्यक्रम युवाओं में रोजगार की संभावनाओं को बल देगा जिससे वह एक नए विकल्प के रूप में रोजगार के उद्देश्य को सार्थक कर सकेंगे।
आज कृषि क्षेत्र व्यापक स्वरूप के साथ वैश्विक परिदृश्य में युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्टता को साबित करते हुए कृषि प्रबंधन के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान किया।
एमबीए एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हम एग्रीबेस कंपनियों से एमओयू के भी प्रयास कर रहे हैं ताकि ताकि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अवधि समाप्त होते ही रोजगार उपलब्ध हो सके और वें स्वयं को सक्षम महसूस कर सके।



