








जोधपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर टीम ने रिश्वत का एक सनसनीखेज मामला उजागर करते हुए गुरुवार को सरकारी स्कूल के प्राचार्य सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आरएएस (RAS) भर्ती 2018 में बाड़मेर निवासी हरीश पुत्र हनुमानराम जाट उत्तीर्ण हुआ था। साक्षात्कार में 70 से 75 फीसदी अंक दिलाने के बदले 20 लाख रुपए रिश्वत दी गई थी, लेकिन 54 प्रतिशत अंक मिलने पर मध्यस्थ ने रिश्वत लौटा दी थी। यह राशि लेकर बाड़मेर लौटने के दौरान कल्याणपुर थाने के सामने आकस्मिक जांच में बोलेरो से 19.95 लाख रुपए जब्त किए गए। 20 लाख रुपए रिश्वत देकर लौटाने का मामला दर्ज कर बाड़मेर में रामनगर निवासी ठाकराराम सारण (45), बाड़मेर में भूरटिया पंचायत समिति निवासी प्राचार्य जोगाराम सारण (40) व बासनी तम्बोलिया निवासी मध्यस्थ किशनाराम जाट (46) को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ठाकराराम आरएएस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी हरीश पुत्र हनुमानराम का चाचा है और बाड़मेर रीको में मदर टेरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल का संचालक है। जोगाराम सारण बायतु पंचायत समिति राउमावि का प्राचार्य है। आरएएस (RAS) परीक्षा में उत्तीर्ण हरीश के चाचा ठाकराराम सारण ने इंटरव्यू में 70-75 अंक के लिए परिचित व बायतु पंचायत समिति स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जोगाराम सारण से बात की थी। जोगाराम ने बासनी तम्बोलिया निवासी किशनाराम जाट से सम्पर्क किया था। किशनाराम ने आरपीएससी में परिचित के माध्यम से अच्छे अंक दिलाने का भरोसा दिलाया। आरपीएससी में परिचित के नाम पर बीस लाख रुपए मांगे। हरीश के चाचा ने प्राचार्य जोगाराम के मार्फत बीस लाख रुपए किशनाराम को दे दिए थे, लेकिन इंटरव्यू में हरीश को सिर्फ 54 फीसदी अंक ही मिले थे।
बीकानेर : जिला प्रमुख की शिकायत के बाद हटाए अतिक्रमण, इधर नोटिस का असर…

बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्यास (यूआईटी) प्रशासन ने आज शहर के सिविल लाइंस एरिया में हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। ढोला मारू होटल के सामने पिछले लंबे समय से ठेले लगे हुए थे। इसके अलावा नर्सरी का भी संचालन हो रहा था। इसकी आड़ में यहां असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा होने लगा था। जिला प्रमुख की शिकायत के बाद जिला कलक्टर नमित मेहता ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की ओर से नोटिस भी जारी किए गए। इसी क्रम में आज न्यास तहसीलदार कालूराम परिहार ने न्यास की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वालों से समझाइश की गई। इस दौरान ठेलेवाले मौके से हट गए वहीं, नर्सरी संचालक ने भी अपना सामान समेट लिया। इधर, मेडिकल कॉलेज के पास हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए भी न्यास प्रशासन ने संबंधित लोगों को तीन दिन पहले नोटिस देकर आगाह किया था। उक्त क्षेत्र में भी अब अतिक्रमी स्वयं ही अपना सामान समेटने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि बीते महीनों में शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण बढ गए हैं, इन्हें हटाने के लिए अब प्रशासन ने कमर कस ली है।
राजस्थान : आज 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार को 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, भरतपुर व जयपुर संभाग के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद शुक्रवार को सीकर , अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर व करौली जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह शनिवार को भी सीकर के अलावा बारां, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर व कोटा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इनमें भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। जबकि, पश्चिमी भाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
राजस्थान : माकन आज भी ले रहे विधायकों की क्लास, मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बढ़ रही बैचेनी…
सुरेश बोड़ा/ राजस्थान में सियासी घमासान को थामने के लिए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज लगातार दूसरे दिन भी विधायकों से रायशुमारी कर रहे हैं। वे विधायकों की क्लास में मंत्रियों के कामकाज के साथ ही सरकार की योजनाओं, संगठनात्मक मसलों पर भी जानकारी ले रहे हैं। अब यह तो समय ही बताएगा कि इस मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बहरहाल, इस मंथन के चलते उन मंत्रियों की बैचेनी बढ़ गई है जिनके खिलाफ शिकायतों का अंबार लग रहा है। आपको बता दें कि प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर के 66 विधायकों से फीडबैक लिया था। माकन आज अजमेर उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के विधायकों से जिलेवार मिल रहे हैं। इनमें अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, बांसवाड़ा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही के विधायक शामिल होंगे। इससे पहले बुधवार को कई विधायकों ने कल नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को लेकर कहा था कि सरकार के ढाई साल बीत गए लेकिन उन्होंने एक भी बैठक नहीं ली। विधायकों ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को लेकर भी शिकायतें की।
बीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत
बीकानेर Abhayindia.com शहर के राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का लिखा और गाया हुआ बीकानेरी सावण का सांगोपांग गीत ‘सावणिया रा लोर सोवणा’ इन दिनों धूम मचा रहा है। राजपुरोहित के इस गीत को राजस्थान के प्रख्यात यूट्यूब चैनल ‘आरडीसी राजस्थानी’ ने दृश्यांकन के साथ लांच किया है। इस गीत के संगीत निर्देशक भंवर अली बीकानेरी है और गोपाल चौधरी के शिवशक्ति स्टुडियो बीकानेर में कम्पोज किया गया है। ऑर्गन पर शरीफ बीकानेरी ने भी अपना हुनर दिखाया है। इससे पहले कानदान कल्पित रचित और शंकरसिंह राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत ‘हबीड़ो’ गीत ने भी धूम मचाई थी। इस गीत को नीचे-ऊपर दिए लिंक पर देखा जा सकता है।
कोरोना : बीकानेर में गुरुवार को होगा बम्पर टीकाकरण, इन केन्द्रों पर लगेंगे टीके, देखें सूची…
बीकानेर Abhayindia.com कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चल रहा है।आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 24 केन्द्रों पर सभी डिस्पेंसरियों में टीकाकरण होगा। इसमें 18+45 और 60 प्लस सभी के साझा सत्र होंगे। ऑन लाइन बुकिंग के लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेगा। वहीं वर्कप्लेस सत्र होगा। साथ ही वैक्सीन ऑन व्हील्स भी रहेगा। आरसीएचओ के अनुसार गांवों में 117 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट पंजीयन होगा।
राजस्थान : मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले माकन ने टटोला विधायकों का मन, इन मंत्रियों की मिली शिकायत…
बीकानेर : पुलिस ने 14 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, सदर थाना पुलिस की कार्रवाई…
राजस्थान : माकन आज भी ले रहे विधायकों की क्लास, मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बढ़ रही बैचेनी…
बीकानेर : जिला प्रमुख की शिकायत के बाद हटाए अतिक्रमण, इधर नोटिस का असर…
बीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत





