







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के बीच बीकानेर ने ग्रीन जोन की तरफ आज एक कदम और बढा दिया है। आज 86 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीते 19 अप्रेल से अब तक बीकानेर में एक भी सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है। आज आई रिपोर्ट में भी सारे सैंपल नेगेटिव मिले हैं।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की कल आई रिपोर्ट में बीकानेर को बड़ी राहत मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में रेड जोन की फेहरिश्त में शामिल बीकानेर अब ओरेंज जोन कैटेगरी में है। इस बीच, आज आई सैंपल की जांच रिपोर्ट के बाद अब बीकानेर के ग्रीन जोन की तरफ कदम बढते नजर आ रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी सबसे ज्यादा खतरा बाहर से आने वाले लोगों के कारण उत्पन्न हो सकता है, लिहाजा हम ऐसे लोगों की पहचान करके उनकी स्क्रीनिंग करने का काम कर रहे हैं।
नागौर का संक्रमण किसी तरह बीकानेर तक नहीं पहुंच जाये, इसके लिये प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर पुख्ता बंदोबश्त करने शुरू कर दिये हैं। बहरहाल, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सर्वे का कार्य लगातार चल रहा है। हर संदिग्ध का सैम्पल लेकर जांच करवाई जा रही है। लोगों को संस्थागत और होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बस अब जरूरत है कि इस कार्य में कोई लापरवाही और ढील ना बरती जाए।



