Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर में बोर्ड परीक्षा : फर्जी (डमी) परीक्षार्थी चढा पुलिस के हत्थे

बीकानेर में बोर्ड परीक्षा : फर्जी (डमी) परीक्षार्थी चढा पुलिस के हत्थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले की पूगल थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12वीं परीक्षा में बैठे एक डमी परीक्षार्थी को पकड लिया है। पुलिस डमी परिक्षार्थी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश द्वारा परीक्षा में नकल करने वालों के खिलाफ त्वरित तथा प्रभावी कार्यावाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में तथा डॉ प्यारेलाल श्योरान अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं विनोद कुमार वृताधिकारी खाजूवाला के सुपरविजन में तथा पूगल थानाप्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज डमी परीक्षार्थी विष्णु कुमार पुत्र वेदप्रकाश बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी चक 4 एएम जागणवाला पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया हैं।

घटना का विवरण

प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आचार्य केन्द्राधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलवान का बेरा ने सूचना दी हमारे परीक्षा केन्द्र पर एक डमी परीक्षार्थी परीक्षा देने आया हुआ है इस इतला पर धर्माराम हैडकानि मय मुलाजमानों को रवाना कर डमी परीक्षार्थी विष्णु कुमार पुत्र वेदप्रकाश बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी जागणवाला पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर को डिटेन कर थाना पर लाये तथा दिनेश कुमार आचार्य केन्द्राधीक्षक ने उपस्थित थाना होकर डमी परीक्षार्थी विष्णु कुमार तथा मूल परीक्षार्थी सवाईराम पुत्र राजाराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा नम्बर 47/2024 धारा 419, 420 भादसं व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 में दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान एएसआई बाबूलाल को सुपर्द किया गया। इस मामले में वास्तविक परीक्षार्थी सवाईराम पुत्र राजाराम मेघवाल की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम...

1 धर्मेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर

2 बाबूलाल स.उ.नि. पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर

3 धर्माराम हैड कानि 124 पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर

4 बजरंग लाल कानि 1688 पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर

5 अविनाश कुमार कानि 707 पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर

6 हनुमान कानि चालक 607 पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular